Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 question answer Nana Sahab ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya

NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 question answer Nana Sahab ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya is a part of NCERT Solution Class 9 Hindi.

Here you are going to get NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 Nana Sahab ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya. Please read all the answers and note down them in your notebook.

प्रश्न 1 – बालिका मैना ने सेनापति ‘हे’ को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया?

उत्तर – महल की रक्षा के लिए सेनापति ‘हे’ को बालिका मैना जी ने निम्न तर्क दिए –

1 – अंग्रेजों के खिलाफ हथियार उठाने वाले भले ही गुनहगार हो सकते हैं परन्तु यह महल कभी गुनहगार नहीं हो सकता है

2 – यह महल मैना जो को बहुत अधिक प्रिय है।

प्रश्न 2 – मैना जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी पर अंग्रेज़ उसे नष्ट करना चाहते थे। क्यों?

उत्तर – बालिका मैना जी जड़ पदार्थ मकान को बचाना चाहती थी उसका कारण यह था की, मैना का पूरा बचपन उसी महल में ही बीता था, वह वहीँ पर पली और बढ़ी थी। इसी में बालिका मैना का जीवन व्यतीत हुआ था। परंतु, वह नाना जी का महल था और इसी वजह से अंग्रेज उसे पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहते थे क्योंकि नानाजी ने अंग्रेजों का पूरी तरह से नरसंहार किया था और उनके खिलाफ हथियार भी उठाया था।

प्रश्न 3 – सर टामस ‘हे’ के मैना पर दया-भाव के क्या कारण थे?

उत्तर – सर टॉमस जी की बात करें तो वह स्वभाव से बहुत ही ज्यादा दयालु रहे होंगे और यह बात हमें तब देखने को मिलती है जब वह बालिका मैना को देखते ही ठहर गए थे और बालिका मैना के जीवन में अच्छे से रुचि लेने लगे थे। बालिका मैना सर टॉमस जी की बेटी मैरी जिसकी मृत्यु हो चुकी थी, उसकी बचपन की सखी थी तो इस वजह से वह मैना को पहचान गए थे। दूसरा कारण ये हो सकता है की जब मैना छोटी थी और मैरी भी छोटी थी तो सर टॉमस उनके घर आया करते थे और इन सब बातों को याद करके ‘हे’ के दिल में मैना के प्रति और अधिक ममता जाग उठी थी। तीसरा कारण यह था की बालिका मैना ने अपनी करुणा भरी बातों से ‘हे’ के मन में करुणा और ज्यादा जगा दी थी।

प्रश्न 4 – मैना की अंतिम इच्छा थी कि वह उस प्रासाद के ढेर पर बैठकर जी भरकर रो ले लेकिन पाषाण हृदय वाले जनाल ने किस भय से उसकी इच्छा पूर्ण न होने दी?

उत्तर – भग्नावशिष्ट राज प्रासाद पर जनरल आउटरम ने बालिका मैना को जी भर के रो लेने संबंधी इच्छा को इसलिए नहीं पूरी की क्योंकि जनरल आउटकम अपनी सरकार के प्रति बहुत ही ज्यादा वफादारी दिखाता था और वह अंग्रेज सरकार का ही जनरल था। तो इस वजह से उसके अंदर वफादारी बहुत ही अधिक मात्रा में थी। अगर वह बालिका मैना के प्रति ज्यादा ही सहानुभूति दिखाता तो हो सकता था कि अंग्रेज सरकार उसे दंडित भी कर दे। मैना को अगर छोड़ देते तो भी यह बहुत अधिक संभव था कि लोग ज्यादा से ज्यादा विद्रोह कर सकते थे। जनरल पत्थर के समान कठोर और बहुत ही असंवेदनशील किस्म का व्यक्ति था।

प्रश्न 5 – बालिका मैना के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ आप अपनाना चाहेंगे और क्यों ?

उत्तर – बालिका मैना जी के चरित्र की बहुत सारी ऐसी विशेषताएं थी जिन्हें हमें अपनाना चाहिए जो कि निम्न हैं – निडरता – मैना जी बहुत ही ज्यादा निडर लड़की थी यह हमें तब देखने को मिलता है जब सेनापति ‘हे’ अपनी पूरी सेना को लेकर आए और राजमहल को तोड़ने लगे तो बालिका मैना ने निडर होकर उन सभी का सामना किया और जब वह पकड़ी गई तो उनको अपने पकड़े जाने का बिल्कुल भी डर नहीं था। फिर भी वह ‘हे’ के सामने आ गई थी और उन्होंने ‘हे ‘ के सामने राजमहल को ना तोड़ने की बहुत अधिक प्रार्थना की और उनके मन में करुणा की भावना उत्पन्न की।

प्रश्न 6 – ‘टाइम्स’ पत्र ने 6 सितंबर को लिखा था-‘बड़े दुख का विषय है कि भारत सरकार आज तक उसे दर्दान नाना साहब को नहीं पकड़ सकी। इस वाक्य में भारत सरकार’ से क्या आशय है?

उत्तर – इस वाक्य में जो भारत सरकार का प्रयोग किया गया है उसके आश्य का अर्थ है कि – उस समय का पराधीन भारत जो हार चुका था। पूरा शासन ब्रिटिश सरकार अपने निर्देश पर चला रहा थी। अंग्रेज शासन चला रहे थे और भारतीयों पर अत्याचार कर रहे थे।

रचना और अभिव्यक्ति

प्रश्न 7 – स्वाधीनता आंदोलन को आगे बढ़ाने में इस प्रकार के लेखन की क्या भूमिका रही होगी?

उत्तर – आजादी के समय में स्वाधीनता आंदोलन को बढ़ाने में इस प्रकार के जो भी लेख लिखे गए थे वह बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे – क्योंकि आज के समय में जब लोग अंग्रेजों द्वारा किए गए उन अत्याचारों के बारे में पढ़ते हैं तो उनके अंदर आज भी आक्रोश जागृत हो जाता है। जो भी व्यक्ति बालिका मैना जैसी निडर और साहसी लड़की के ऐसे निर्मम वध की बात सुनते होंगे और पढ़ते होंगे तो पढ़ने वाले के हृदय में करुणा की भावना भर जाती होगी। जब कोई भी व्यक्ति ऐसे लेखनों को पड़ता होगा तो उसके अंदर भी संघर्ष करने और त्याग देने साथ ही बलिदान देने की भी भावनाएं जागृत हो जाती होंगी। इसी तरह से जब यह भावनाएं जागृत होती होंगी तो स्वाधीनता आंदोलन भी अपने रास्ते पर आगे बढ़ता चला जाता होगा।

प्रश्न 8 – कल्पना कीजिए कि मैना के बलिदान की यह खबर आपको रेडियो पर प्रस्तुत करनी है। इन सूचनाओं के आधार पर आप एक रेडियो समाचार तैयार करें और कक्षा में भावपूर्ण शैली में पढ़ें।

उत्तर – नमस्कार दोस्तों बालिका मैना जो कि कानपुर की किले में रहती थी और नाना साहब की पुत्री थी उनका कल शाम 7:00 बजे कानपुर के किले में हत्या कर दिया गया जिससे कि मानवता कलंकित हो गई है यह नैना के बलिदान से संबंधित खबर है यह अंग्रेजो के द्वारा बहुत ही कायरता पूर्ण कार्य किया गया ह। अगर आपको पता होगा तो उनके महल को भी तोड़ दिया गया था और बालिका मैना को आधी रात में आउटरम ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब बालिका मैना अपने महल के अवशेष के पास बैठ कर रो रही थी। उनके महल को तोड़ दिया गया था और वह उसकी याद में रो रही थी क्योंकि उनका पूरा बचपन उसी महल में बीता था। आउटरम जो की अंग्रेजी सिपाही थे उन्होंने बालिका मैना को गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने हृदयहीनता का नमूना भी पेश कर दिया। आउटरम ने बालिका मैना को अवशेषों के पास जी भर कर रोने की अनुमति भी प्रदान नहीं करी इससे देवी मैना की आखिरी इच्छा भी अधूरी रह गई। हमारे सूत्रों द्वारा यह पता चला है की आज की रात में ही योजना बनाकर देवी मैना को जलती हुई आग में ढकेल कर मार दिया गया है। वहां पर मौजूद लोगों ने जब यह देखा तब उन्होंने बालिका मैना को देवी मान करके प्रणाम किया।

NCERT Solutions For Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 question answer Nana Sahab ki Putri Devi Maina Ko Bhasma Kar Diya Gaya is a part of NCERT Solution Class 9 Hindi.

Thanks to Digi Different you can also visit my YouTube channel Digi Different for tech and digital marketing related to videos.

One thought on “NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *