क्या था जलियांवाला बाग हत्या कांड ?
भारत के इतिहास का सबसे भयानक हत्याकांड जलियांवाला बाग हत्याकांड Jallianwala Bagh Hatyakand एक एक्ट की वजह से हजारो लोग मारे गए और दो हजार के करीब लोग घायल हुए थे. निहथे लोगो पर अँधा ढूंढ गोलियां चलाई गई थी उसमे बड़े ,बूढ़े ,बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। चलिए जानते हैं की क्या था वह एक्ट जिससे हजारो लोग मारे गए। जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Hatyakand)
जलियांवाला बाग हत्याकांड के मुख्य बिंदु।
1919 रॉलेट एक्ट
रॉलेट एक्ट का विरोध
जलियांवाला बाग हत्याकांड
क्या था रॉलेट एक्ट ?
भारत में क्रांतिकारी गतिविधि को रोकने के लिए रॉलेट एक्ट जिसे भारत के लोगो ने काला कानून नाम दिया इसे 18 मार्च 1919 में लागो किया गया। इस एक्ट में यह था की सार्वजानिक स्थल पर दो या दो से अधिक लोग नहीं खड़े हो सकते है। और अगर वह वहां खड़े होते हैं तो उन्हें दो साल के लिए जेल में डाल दिया जाता था बिना उनके ऊपर कोई मुकदमा चलाए। और बिना उनकी कोई सुनवाई करे। जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Hatyakand)
रोलेट एक्ट का विरोध
इसके विरोध में महत्मा गाँधी ने 6 अप्रैल को देशव्यापी आंदोलन चालू कर दिया और उन्हें 8 अप्रैल को जेल में डाल दिया गया।
जलियांवाला बाग हत्याकांड Jallianwala Bagh Hatyakand
9 अप्रैल को पंजाब के दो बड़े नेता सत्यपाल मलिक और सैफुद्दीन किचलू को जेल में डाल दिया जाता है। इसके विरोध मे लोग डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के पास जाते है और उनसे अपने नेता को छोड़ने के लिया कहते है लेकिन उन्हें वहां से डंडे मारकर भगा दिया जाता है। 13 अप्रैल को अंग्रेजी सरकार मार्शल लॉ लागू कर देती है और 13 अप्रैल को बैसाखी भी था वहां पर पशुओं का मेला भी लगा था। लेकिन वह मेला करवा दिया जाता है और लोगो को पता चलता है की कुछ लोग जलियांवाला बैग में सत्यपाल और सैफुद्दीनको छुड़वाने पर चर्चा कर रहें हैं। कुछ ही समय में लोग हजारो की भीड़ में जलियांवाला बाग पहुंच जाते है। लेकिन जब जनरल डायर को पता चला की हजारो लोग जलियांवाला बैग में है तो वह तुरंत अपनी सेना को लेके वहां पर पहुँच गया जलियांवाला बैग में एक ही दरवाजा था उसे भी बंद करवा दिया और निहथे लोगो पर गोलियां चलवा दिया हजारो लोग मरे गए हजारो लोग घायल हो गए जिसमे बड़े,बूढ़े,बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। लोग अपनी जान बचाने के लिए बैग के कुएं में कूद गए लेकिन वहां भी उन्हें नहीं छोड़ा वहां पर भी गोलियां चलाई गयी। इसी भयानक हत्याकांड को जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा गया है। Jallianwala Bagh Hatyakand
Thanks to visiting Digi Different you can also visit my YouTube channel Digi Different for tech and digital marketing related to videos. Jaliyawala Bagh Hatyakand Notes
Read our more posts NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 1, Jaliyawala Bagh Hatyakand Notes