शेख हसीना के परिवार में बहुतों की हुई है मौत

शेख हसीना, अब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं , का जीवन एक दर्दनाक पारिवारिक त्रासदी से जुड़ा है। 

15 अगस्त 1975 को, शेख हसीना के पिता, बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की हत्या कर दी गई थी। 

इस नरसंहार में शेख हसीना की माता फजिलातुन्नेसा, तीन भाई और परिवार के अन्य सदस्यों की भी हत्या कर दी गई।

शेख हसीना और उनकी बहन शेख रिहाना उस समय जर्मनी में थीं, जिससे उनकी जान बच गई।

इस त्रासदी के बावजूद, शेख हसीना ने बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष किया और 1996 में प्रधानमंत्री बनीं।