क्यों हुई विनेश फोगाट ओलिंपिक से बाहर ?
दोस्तों विनेश फोगाट जो की एक रेसलर हैं वह पेरिस ओलिंपिक में भारत की तरफ से खेल रही थीं
उन्होंने जापान की कभी न हारने वाली खिलाडी को हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह बना ली थी
परन्तु अगली सुबह जब उनका वजन नापा गया तो उनका वजन 50 से 100 ग्राम तक बढ़ा पाया गया
वजन बढ़ने के कारण उनको ओलिंपिक से disqualified कर दिया गया जो की एक खिलाडी के लिए बहुत बुरी बात है
सरकार और ओलिंपिक संघ से उम्मीद है की सही कदम उठाये जाएं उनके लिए