Digi Different

रौलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi)

रॉलेट एक्ट – Rowlatt Act

इस पोस्ट में हम आपको रॉलेट एक्ट – Rowlatt Act के बारे में पूरी जानकारी देंगे की आखिर यह है क्या? कैसे शुरू हुआ एवं क्या इसकी जड़ें थी। रौलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi)

क्या था उस एक्ट में जिसमे लोगो को सिर्फ शक के आधार पर दो साल के लिए जेल में डाल  दिया जाता था अरु वो भी बिना कोई मुकदमा चलाए बिना कोई अपील करे जिसकी वजह से भारतीय इतिहास का सबसे भयानक हत्याकांड हुआ लाखो लोग मरे गए चलिए जानते हैं की क्या था वह एक्ट। 

मुख्य बिंदु 

रॉलेट एक्ट क्या था 
रॉलेट एक क्यों लागू किया गया 
रॉलेट एक्ट कब लागू हुआ
रॉलेट एक्ट का विरोध

रॉलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi) क्या था ?

रॉलेट एक्ट में यह था की किसी भी भारतीय वयक्ति पर अंग्रेज शक करते है तो उन्हें 2 साल के लिए गिरफ्ऱफ्तार  कर लिया जाएगा और अगर किसी वयक्ति ने मुकदमा दायर किया है तो उस वयक्ति का नाम नहीं बताया जाएगा और इस एक्ट में यह था की किसी के ऊपर भी राजद्रोह का मुकदमा होगा तो उसके लिए एक अलग से न्यायालय बनाई जाएगी और किसी भी व्यक्ति पर राजद्रोह का मुकदमा होगा और न्यायालय ने फैसला सुना दिया तो वह कहीं पर भी अपील नहीं कर सकता है। रौलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi)

रॉलेट एक्ट क्यों लागू किया गया ?

भारत के अंदर लगातार राजनैतिक आवाजे उठ रही थी इस लिए उन आवाजों को रोकने के लिए रॉलेट एक्ट को लागू किया।  

रॉलेट एक्ट कब लागू हुआ ?

रॉलेट एक्ट को सर सिडनी रॉलेट की अध्यक्ष्ता में एक समिति बनाई गई थी इस एक्ट को 1919 में पारित किया गया था। 

रॉलेट एक्ट का विरोध

रॉलेट एक्ट के विरोध में भारतीय लोगों ने इसे कला कानून कहा। महात्मा गाँधी ने भी इसके विरोध में अपना रॉलेट सत्याग्रह 6 अप्रैल को लागू किया अउ यह एक देशव्यापी आंदोलन था। यानि यह आंदोलन पुरे देश के लिए चलाया गया था। रॉलेट एक्ट का विरोध ज्यादा पंजाब के इलाकों में देखा गया और इसी एक्ट की वजह से जलियांवाला बैग हत्याकांड हुआ जिसमे हजारो लोग मरे गए। रौलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi)

इस पोस्ट में हम आपको रॉलेट एक्ट – Rowlatt Act के बारे में पूरी जानकारी देंगे की आखिर यह है क्या? कैसे शुरू हुआ एवं क्या इसकी जड़ें थी। रौलेट एक्ट (Rowlatt Act in Hindi)

Thanks to visiting Digi Different you can also visit my YouTube channel Digi Different for tech and digital marketing related to videos. NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitiz Chapter 1 पद
Read our more posts NCERT Solutions for Class 9 Hindi Kshitiz Chapter 1NCERT Solutions for Class 10 Hindi Kshitiz Chapter 1 पद

Exit mobile version