क्या 23 साल के व्यक्ति को डायबिटीज हो सकता है?

जी हां, यदि आप केक और कुकीज खाते रहते हैं, यानि मीठा अधिक मात्रा में खाते हैं तो क्या 20 से 23 की उम्र में डायबिटीज हो सकता है  होना आम है।

देखिए डाइबिटीज की कोई ऐज नहीं होती, ये आपको किसी भी उम्र में हो सकती है, 

डायबिटीज होने का सबसे बड़ा कारण मेटाबॉलिक डिसऑर्डर है, जो बॉडी में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने के कारण होता है।

इसके लिए कई कारण  जिम्मेदार है, जैसे-मोटापा, हाइपरटेंशन, नींद की कमी और खराब लाइफस्‍टाइल।

अगर आप डायबिटीज से जुड़े कुछ सामान्य लक्षणों का अनुभव करते हैं, जैसे-  - बार-बार पेशाब आना  - प्यास का बढ़ना  - धुंधली दृष्टि   - बेवजह वजन कम होना तो आपको डायबिटीज हो सकता है।